Aapki Nazron Ne Samjha Lyrics
Song- Aapki nazron ne samjha
Movie- Anpadh
Singer- Lata Mangeshkar
Year- 1962
Aapki Nazron Ne Samjha Lyrics
Aapki Nazron Ne Samjha Lyrics In Hindi
Sthai
आप की नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गई मंज़िल मुझे
आप की नज़रों ने समझा
Antara – 1
जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फ़ैसला – २
कह रही है हर नज़र, बंदा-परवर शुकरिया
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गईं हासिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा …
Antara – 2
आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं – २
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं
कोई तूफ़ानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा …
Antara – 3
पड़ गई दिल पर मेरी, आप की पर्छाइयाँ – २
हर तरफ़ बजने लगीं सैकड़ों शहनाइयाँ
हँसके अपनी ज़िंदगी में, कर लिया शामिल मुझे
आप की नज़रों ने समझा …