Baaten ye kabhi na Arijit Singh song lyrics in Hindi

Rate this post....

Baaten ye kabhi na Arijit singh song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com

Song- Baaten ye kabhi na

Movie- Khamoshiyan

Singer- Arijit Singh

Year- 2014

Baaten ye kabhi na song lyrics in Hindi

Sthai

बातें ये कभी ना तू भूलना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
जाए तू कहीं भी ये सोचना
कोई तेरे खातिर है जी रहा
तू जहाँ जाए महफ़ूज़ हो
दिल मेरा माँगे बस ये दुआ
बातें ये कभी ना…

Stanza-1

हमदर्द है, हमदम भी है
तू साथ है तो ज़िन्दगी
तू जो कभी दूर रहे
ये हमसे हो जाए अजनबी
तुझसे मोहब्बत करते हैं जो
कैसे करें हम उसको बयाँ
बातें ये कभी ना…

Stanza-2

जागी भी है, रोई भी है
आँखें ये रातों में मेरे
क्यों हर घड़ी मिल के तुझे
लगती रहे बस तेरी कमी
हम तो ना समझे तुम ही कहो
क्यों तुमको पा के तुमसे जुदा
बातें ये कभी ना…

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top