Chaaha hai tujhko song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song-Chaaha hai tujhko
Movie- Mann
Singer-Udit Narayan
Year-1999
Chaaha hai tujhko song lyrics in Hindi
Sthai
चाहा है तुझको चाहूंगा हरदम
मरके भी दिल से ये प्यार ना होगा कम
तेरी याद जो आती है मेरे आँसू बहते हैं
अपना तो मिलन होगा पल पल ये कहते हैं
क्या ये ज़िंदगानी है बस तेरी कहानी है
बस तेरी कहानी है ये जो ज़िंदगानी है
चाहा है तुझको …
Stanza-1
तेरी वो बातें वो चाहत की रस्में
झूठे थे वादे क्या झूठी थी कसमें
जान-ए-तमन्ना क्या ये सच है बस इतना कह दे
टूट जाए ना लम्हा ऐतबार का
दे कोई सिला मेरे इन्तज़ार का
चाहा है तुझको चाहूंगी हरदम
मरके भी दिल से …
Stanza-2
तेरी हूं तेरी जो चाहें कसम ले ले
मुझको हमराही तू अपने ग़म दे दे
सारी उमर है मुझको दर्द जुदाई का सहना
रास्ते में खोई हैं मंज़िलें मेरी
मेरे साथ जाएंगी मुश्किलें मेरी
चाहा है तुझको …
Stanza-
तू सामने है मेरे फिर क्यूं ये दूरी है
तुझे कैसे बताऊं मैं हाय क्या मजबूरी है
ये भी कोई जीना है सिर्फ़ आँसू पीना है
सिर्फ़ आँसू पीना है ये भी कोई जीना है