Dekhne waalo ne kya kya nhi dekha hoga song lyrics in Hindi
Song- Dekhne waalo ne kya kya nhi dekha hoga
Movie- Chori chori chupke chupke
Singer-Udit Narayan
Year-2001
Dekhne waalo ne kya kya nhi dekha hoga
Sthai
देखने वालों ने क्या-क्या नहीं देखा होगा
मेरा दावा है के तुझसा नहीं देखा होगा
जिस तरह मैंने तेरी राह तकी है बरसों
यूँ किसी ने तेरा रस्ता नहीं देखा होगा
देखने वालों ने…
Stanza-1
दिन हो चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
होंठों पे मेरे सनम, बस तेरी ही बात हो
बस तुझे प्यार दूँ, बस तेरा नाम लूँ
बहके जो कभी, तुझको थाम लूँ
इस तरह से तुझे पलकों में छुपा लूँगा मैं
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही चेहरा होगा
देखने वालों ने…
Stanza-2
छाई है क्या बेख़ुदी, ये दिल भी बेताब है
खुशबू बिखरे फूल से, बस इतना-सा ख़्वाब है
जब तक छाँव हो, जब तक धूप हो
ऐसा ही खिला, तेरा ये रूप हो
जिस तरह मैंने दुआओं में तुझे माँगा है
ऐसे रब से ना किसी ने तुझे माँगा होगा
देखने वालों ने…