Iss kadar pyar hai song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Iss kadar pyar hai
Movie- Bhaag joni
Singer-Ankit Tiwari
Year- 2015
Iss kadar pyar hai song lyrics in Hindi
Sthai
इस क़दर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र
चांदनी नरम सी रात के होंठ पर
तेरी नादानियाँ
तेरी गुस्ताखियाँ
मिली तो यूँ जुड़ी
के भीगी रात भर
इस क़दर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र
ओ.. हम्म.. ओ..
Stanza-1
दिल में है बेताबियाँ
नींद उड़ने लगी
तेरे खयालों से ही
आँख जुड़ने लगी
अब तो ये बाहें
झुकती निगाहें
बस इन्ही की फ़िकर
तेरी अंगड़ाइयां
मेरी खामोशियाँ
मिली ओ यूँ जुडी
के भीगे रात भर
इस कदर प्यार है तुमसे ए हमसफ़र
Stanza-2
मेरी थी जो खामियां
तुझसे पूरी हुई
बाक़ी हुवे बेवजह
तू ज़रूरी हुई
अब ये फ़साना
मेरी जान-ए-जाना
बस चलता रहे उम्र भर
तेरी मदहोशियाँ
मेरी तन्हाईयाँ
मिली तो यूँ जुडी
के भीगे रात भर