Jal rahi hai song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- jal rahi hai
Movie- Bahubali
Singer- Kailash Kher
Year- 2015
Jal rahi hai Kailash Kher song lyrics in Hindi
जल रही है चिता
साँसों में है धुआँ
फिर भी आस मन में है जगी
भोर होगी क्या, कभी यहाँ..
पूछती यही ये बेड़ियाँ
देख तो.. कौन है ये ?
महिस्हमति समराज्यम
सर्वोत्तम प्रचेयम
दसो दिशाएं आठेयम
सब इसको करते प्रणाम
खुशाली वैभवशाली
समृधियाँ निराली
धन्य धन्य है यहाँ प्रचार
शक्ति का ये स्वर्ग था
घन गरज जो कितके यहाँ
दिग दिगंत में है कहाँ
शीश तो यहाँ झुका ज़रा
यशास्वीनी है ये धरा
महिष्मति की पताका
सदा यूँही गगन चूमे
अश्व्दो और सूर्यदेव मिलके
स्वर्ग सिंघासन विराजे