Jane nhi denge Sonu Nigam song lyrics in Hindi

Rate this post....

Jane nhi denge song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com

Song- Jane nhi denge

Movie- 3 idiots

Singer- Sonu Nigam

Year- 2009


Jane nhi denge Sonu Nigam song lyrics in Hindi

 

Sthai

जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
चाहे तुझको रब बुला ले
हम न रब से डरनेवाले
राहों में डटके खड़े है हम
यारों से नजरें चुरा ले
चाहे कितना दम लगा ले
जाने न तुझको ऐसे देंगे हम
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

Stanza-1

दो कदम का यह सफर है
उम्र्र छोटी सी डगर है
इक कदम में लड़खड़ाये क्यूँ
सुन ले यारों की यह बातें
बीतेंगी सब घुम की रातें
यारों से रूठा है साले क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं

Stanza-2

माँ ने खत में क्या लिखा था
जिए तू जग जग यह कहाँ था
चार पल भी जी न पाया तू
यारों से नजरें मिला ले
इक बार तू मुस्कुरा दे
उठ जा साले यूं सताता है क्यों
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं
जाने नहीं देंगे तुझे
जाने तुझे देंगे नहीं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top