Lal duptta ud gaya song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Lal duptta ud gaya
Movie- Mujhse shadi karogi
Singer- Udit Narayan
Year- 2004
Lal dupatta ud gaya song lyrics in Hindi
Sthai
लाल दुपट्टा
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
मुझको पिया ने देख लिया
है रे धोके से
मनाके मुझे दिल देगा व
मगर मेरी जान लेगा वो
मनाके मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
Stanza-1
लाल दुपट्टा
अरे लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
तुझको पिया ने देख लिया
है रे धोके से
मनाके तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
मनाके तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
Stanza-2
लाख छुपाए बैठी थी
मैं अपने चाँद से चेहरे को
एक पल में ही तोड़ दिया
बैरन हवा ने पेहरे को
हो तेरे चेहरे का जाना
कुछ ऐसा जादू छा गया
मेरे चाँद को देखकर
चांद भी शरमा गया
मुझे शर्म सी आये
ो मेरा दिल घबराये
अरे ा बाहों में
चूक न जाए ऐसे मौके से
तुझको पिया ने देख लिया
है रे धोके से
मनाके तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
मनाके मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
Stanza-3
है महका महका यह समां
कहने लगा ा प्यार कर
मेरे सोने यार तू
दिलबर से इकरार कर
हो तेरे प्यार की खुशबू
मेरी साँसों में समा गयी
ले सजना सब छोड़ मैं
तेरे पीछे पीछे आ गयी
तुझे प्यार हो गया इक़रार हो गया
अरे अब तो रोके न रुकूँ
मैं किसी के रोके से
मुझको पिया ने देख लिया
है रे धोके से
मनाके मुझे दिल देगा
वो मगर मेरी जान लेगा वो
मनाके तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से
होये लाल दुपट्टा उड़ गया रे
तेरा हवा के झोंके से
तुझको पिया ने देख लिया
है रे धोके से
मनाके मुझे दिल देगा वो
मगर मेरी जान लेगा वो
मनाके तुझे दिल देगा वो
मगर अपनी जान देगा वो.