Mujhko barsat bana lo song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Mujhko barsat bana lo
Movie- Junooniyat
Singer-Armaan Malik
Year-2016
Mujhko barsat bana lo Armaan Malik song lyrics in Hindi
Sthai
मुझको बरसात बना लो
एक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको अलफ़ाज़ बना लो
दिल की आवाज़ बना लो
गहरा सा राज़ बना लो जाना
नशा हूँ मैं बहकने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो…
Stanza-1
मुझे अपने सिरहाने पे
थोड़ी सी जगह दे दो
मुझे नींद न आने की
कोई तो वजह दे दो
हवा हूँ मैं लिपटने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो…
Stanza-2
तेरे संग गुज़र जाए
ये उम्र जो बाकी है
हँस दो न ज़रा खुल के
काहे की उदासी है
सुबह हूँ मैं आने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक तो दो
मुझको बरसात बना लो…