Phir na milen kabhi song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- phir na milen kabhi
Movie- Malang
Singer- Ankit Tiwari
Year- 2020
Phir na milen kabhi song lyrics in Hindi
Sthai
अबके गए घर से जो तेरे,
फिर ना लौट आऊंगा,
तू भी मुझे भूल जाना,
मैं भी भूल जाऊंगा, हम्म
अबके गए घर से जो तेरे,
फिर ना लौट आऊंगा,
तू भी मुझे भूल जाना,
मैं भी भूल जाऊंगा,
चलते-चलते करता सलाम आखरी,
रब्ब से अब तोह माँगूँ बस दुआ यही,
हम फिर ना मिलें कभी, हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी, फिर ना मिलें कभी।
Stanza-1
मिलते-मिलते हम तेरे ना हो जाएँ,
मुझको डर है मेरे ग़म काम न हो जाएं,
अनजाने हैं हम दोनों, याराम ना हो जाएं,
जी ना सकूँ तनहा ये आलम ना हो जाएं,
अच्छी है मेरे लिए तेरी कमी,
तू आस्मां है और मैं हूँ ज़मीन,
हम फिर ना मिलें कभी, हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी, फिर ना मिलें कभी।
Stanza-2
एहसास ना हुवा, जुड़ा होने लगे,
देखो हँसते-हँसते हम रोने लगे,
क्यों बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ,
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुवा,
तेरी गली में मुझको जाना नहीं,
तू याद मुझको अब आना नहीं,
हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी,
हम फिर ना मिलें कभी, फिर ना मिलें कभी।