Pyar de song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Pyar de
Movie- Beiimaan love
Year- 2016
Pyar de song lyrics in Hindi
Sthai
आ इस रात के लम्हे
संग मेरे काट ले
नींद को छेड़ के तू
संग मेरे जाग ले
इन लबों को तू भी अपने
लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
तुझे खुद के क़रीब लाने दे
धीमी सी आँच पे तेरे तन की
तोड़ा-तोड़ा जलूँ यूँ मैं
जो भी है यह हया मेरे मन की
आजा सोपुं तुझे ही
इन लबों को तू ही अपने
लबों पे जगह दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
ज़रा नज़दीक तू आने दे
प्यार दे मुझे तू प्यार दे
तुझे खुद के करीब लाने दे