Mera pyar tera pyar song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song – Sansar hai ek nadiyan …
Singers – Mukesh, Asha Bhosle
Movie – Raftaar
Year – 1975
Mera pyar Tera pyar song lyrics in Hindi
Sthai –
संसार है इक नदिया
दुःख सुख दो किनारे है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदिया
दुःख सुख दो किनारे है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदिया
Antara – 1
चलते हुए जीवन की
रफ़्तार में एक लय है
चलते हुए जीवन की
रफ़्तार में एक लय है
इक राग में इक सुर में
संसार की हर शे है
संसार की हर शे है
इक तार पे गर्दिश में
ये चाँद सितारे है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदियासंसार है इक नदिया
दुःख सुख दो किनारे है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदिया
दुःख सुख दो किनारे है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदिया
Antara – 2
धरती पे अम्बार की
आँखों से बरसती है
धरती पे अम्बार की
आँखों से बरसती है
इक रोज़ यही बुँदे
फिर बादल बनाती है
इक रोज़ यही बुँदे
फिर बादल बनाती है
इस बनने बिगड़ने के
दस्तूर में सारे है
Antara – 3
कोई भी किसी के लिए
अपना न पराया है
कोई भी किसी के लिए
अपना न पराया है
रिष्ते के उजाले में
हर आदमी साया है
रिष्ते के उजाले में
हर आदमी साया है
क़ुदरता के भी देखो तो
ये खेल पुराने है
न जाने कहाँ जाए
हम बहते धारे है
संसार है इक नदियाहै कौन वो दुनिया में
न पाप किया जिसने
है कौन वो दुनिया में
न पाप किया जिसने
बिन उलझे कांटो से
है फूल चुने किसने
है फूल चुने किसने
न पाप किया जिसने
है कौन वो दुनिया में
न पाप किया जिसने
बिन उलझे कांटो से
है फूल चुने किसने
है फूल चुने किसने