Sooraj duba hai song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Sooraj duba hai
Movie- Roy
Singer- Arijit Singh
Year- 2015
Sooraj duba hai Arijit Singh song lyrics in Hindi
Sthai
मतलबी हो जा ज़रा मतलबी
दुनिया की सुनता है क्यों
ख़ुद की भी सुन ले कभी
कुछ बात ग़लत भी हो जाए
कुछ देर ये दिल भी खो जाए
बेफिकर धड़कनें, इस तरह से चले
शोर गूंजे यहाँ से वहाँ
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
रस्ते भुला दो सारे घरबार के
सूरज डूबा है यारों
दो घूँट नशे के मारो
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
रस्ते भुला दे सारे संसार के
Ask me for anything
I can give you everything
ग़म तुम भुला दो सारे संसार के
Stanza-1
अता-पता रहे ना किसी का हमें
यही कहे ये पल ज़िन्दगी का हमें
के ख़ुदग़र्ज़ सी, ख्वाहिश लिए
बे-सांस भी हम तुम जियें
है गुलाबी गुलाबी समां
सूरज डूबा है यारों…
Stanza-2
चले नहीं, उड़े आसमां पे अभी
पता न हो, है जाना कहाँ पे अभी
कि बेमंज़िलें, हो सब रास्ते
दुनिया से हो ज़रा फासले
कुछ खुद से भी हो दूरियां
सूरज डूबा है यारों…