Tenu le ke song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Tenu le ke
Movie-Salaam-E-Ishq
Singer- Sonu Nigam
Year-2007
Tenu le ke Sonu Nigam song lyrics in Hindi
Sthai
बालिका तुम्हारे सपनों का राजकुमार, आ रहा है
वर माला बारात डोली सजा के दूल्हा, छा रहा है
शुभमंगल सावधान
हे या, हे या, हे या
हीरिए सेहरा बाँध के मैं तो आया रे (हे या)
डोली बारात भी साथ में मैं तो लाया रे (हे या)
अब तो ना होता है
इक रोज़ इंतेज़ार सोह्णी
आज नहीं तो कल है
तुझको तो बस मेरी होणी रे
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
तैनू ले के मैं जावांगा
दिल दे के मैं जावांगा
Stanza-1
आ कह दे ज़माने से
तू मेरे इश्क़ की है दास्ताँ (हे या, हे या)
ओ जानिया कह दे बहाने से
मैं तेरा जिस्म हूँ, तू मेरी जाँ
कुछ ना छुपा
मुश्किलों से मिलता
है ऐसा सोह्णा प्यार सोह्णी
चीज़ तेरे जैसी, ना मुझको
ना मुझको खोनी रे
तैनू ले के मैं जावांगा…
Stanza-2
जा ऐसे ना तड़पा के
देख ले मधभरे अंदाज़ से (हे या, हे या)
ओ जाना तू आवाज़ को अपनी
आ मिला अब मेरी, आवाज़ से
अरे हाँ कह दे हाँ
कर दिया है तूने
मुझको यूँ बेकरार माही
कह दिया दुनिया से
मैं तेरी, मैं तेरी हो गयी वे
तेरे नाल मैं आवांगी
ससुराल मैं जावांगी
तैनू ले के मैं जवांगा…