Tera yaar hun Mai Arijit singh song lyrics in Hindi

Rate this post....

Tera yaar hun Mai song lyrics in English is available on lyricspoet.com

Song- Tera yaar hun Mai

Movie- Sonu ke titu ki Sweety

Singer-Arijit Singh

Year- 2018

Tera yaar hun mai song lyrics in Hindi

Sthai

तू जो रूठा तो कौन हँसेगा
तू जो छूटा तो कौन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा
तू ही वजह, तेरे बिना
बेवजह, बेकार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं, तेरा यार हूँ मैं

Stanza-1

आजा लड़ें फिर खिलौनों के लिए
तू जीते मैं हार जाऊँ
आजा करें फिर वही शरारतें
तू भागे मैं मार खाऊँ
मीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं

Stanza-2

सजना दे रंग रंगाईयाँ वे
शगना दिया शहनाईयाँ वे
ढोल वजणगे यार नचणगे
लख-लख देओ वधाईयाँ वे

खुशियाँ च नचदा मैं फिरा
हँजुआँ तों बचदा मैं फिरा

Stanza-3

ओ जाते नहीं कहीं रिश्ते पुराने
किसी नए के आ जाने से
जाता हूँ मैं तो मुझे तू जाने दे
क्यों परेशां है मेरे जाने से
टूटा है तो जुड़ा है क्यों
मेरी तरफ तू मुड़ा है क्यों
हक़ नहीं तू ये कहे
कि यार अब हम ना रहे
एक तेरी यारी का ही
सातों जनम हक़दार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं…

 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top