Tujhe meri kasam song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Tujhe meri kasam
Movie- Tujhe meri kasam
Singer-Udit Narayan
Year- 2003
Tujhe meri kasam song lyrics in Hindi
Sthai
पल पल सोच में आ ना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ना ना
धीरे धीरे सपनो में आ ना ना
तुझे मेरी कसम
तुझे मेरी कसम
पल पल सोच में आ ना ना
हलचल दिल में माचना ना
देखो मेरी नींदें उड़ना ना
धीरे धीरे सपनो में आ ना ना
तुझे मेरी कसम
तुझे मेरी कसम
Stanza-1
वह हुआ जो पहले कभी न हुआ
कहीं भी दिल न लगे
यह तूने ऐसा क्या किया
हर चेहरे में अब तू ही तू
आती नज़र है
यु मस्त हवा तेरी खुश्बू
लाती इधर है
शीशे में मेरे है साया तेरा
इतना न सताओ सनम
पल पल सोच में आ ना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ना ना
धीरे धीरे सपनो में आ ना ना
तुझे मेरी कसम
तुझे मेरी कसम
Stanza-2
आहटें हसीं के साथ आती है
मुझे तो लगता है यह
के जैसे तू आयी है
तेरी तस्वीरों से भी
बातें होने लगी है
कब सूरज निकला और कब
चाँद खबर भी नहीं है
होने ही लगे शायद
तेरे हम हाल तेरा है क्या ओ सनम
पल पल सोच में आ ना ना
हलचल दिल में मचाना ना
देखो मेरी नींदें उड़ना ना
धीरे धीरे सपनो में आ ना ना
तुझे मेरी कसम
तुझे मेरी कसम.