Tum jo mile song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Tum jo mile
Movie- saansein
Singer- Armaan Malik
Year-2016
Tum jo mile Armaan Malik song lyrics in Hindi
Sthai
सांसें हैं चल रही
क्यूँ ठहरी है मेरी ज़िन्दगी
खो रही चीज़ जो
थी जीने के लिए लाज़मी
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किये जुदा क्यूँ दिल के रास्ते
रब्बा करेगा तू प्यार एक दिन
रहेगा तू यार के बिन
जानेगा तू है ये दर्द क्या
रब्बा दूरियों के मौसम सारे
देंगे जब आंसू खारे
जानेगा तू है ये इश्क क्या
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किये जुदा क्यूँ दिल के रास्ते
क्यूँ लकीरें टूटी है
हाथों से रूठ के
क्यूँ लकीरें टूटी है
हाथों से रूठ के
तू हो हमसफ़र
हर एक मोड़ पे
हाँ ये दिल मेरा चाहे
रब्बा करेगा तू प्यार एक दिन
रहेगा तू यार के बिन
जानेगा तू है ये दर्द क्या
रब्बा दूरियों के मौसम सारे
देंगे जब आंसू खारे
जानेगा तू है ये इश्क क्या
तुम जो मिले पल दो पल के वास्ते
रब ने किये जुदा क्यूँ दिल के रास्ते