Ishq Mubarak song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Ishq Mubarak
Movie- Tum bin 2
Singer- Arijit Singh
Year- 2016
Ishq Mubarak song lyrics in Hindi
Sthai
तेरी बारिशें भिगाये मुझे
तेरी हवाएँ बहाये मुझे
पाँव तले मेरे ज़मीन चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
इश्क़ मुबारक, दर्द मुबारक
Stanza-1
ऐसा लगता है क्यूँ तेरी आँखें जैसे
आँखों में मेरी रह गई
कभी पहले मैंने ना सुनी जो
ऐसी बातें कह गई
तू ही तू है जो हर तरफ मेरे
तो मुझसे परे मैं जाऊँ कहाँ
मेरे दिल मुबारक…
Stanza-2
जहाँ पहले-पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है जिस शहर से
जा के लौटा ना मैं कभी
लापता-सा मिल जाऊँ कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक…