Mareez e Ishq song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Mareez e Ishq
Movie- zid
Singer-Arijit Singh
Year-2014
Mareez-e-Ishq song lyrics in Hindi
Sthai
मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा
मरीज़-ए-इश्क हूँ मैं, कर दे दवा
तलब है तू, तू है नशा
ग़ुलाम है दिल ये तेरा
खुल के ज़रा जी लूँ तुझे
आजा मेरी साँसों में आ
मरीज़-ए-इश्क हूँ, मैं कर दे दवा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
हाथ रख दे तू दिल पे ज़रा
Stanza-1
तुझे मेरे रब ने मिलाया
मैंने तुझे अपना बनाया
अब ना बिछड़ना खुदाया
मोहब्बत रूह की है लाज़िम फ़िज़ा
हाथ रख दे…
Stanza-2
चाहा तुझे मैंने वफ़ा से
माँगा तुझे मैंने दुआ से
पाया तुझे तेरी अदा से
करम हद से है ज़्यादा मुझपे तेरा
हाथ रख दे…