Kalayi Lyrics
Song: Kalayi
Singer: Kamal Kanha Sukhwani
Music: Hardik Dayal Mishra
Lyricist: Vikas Agarwal
Release Date: 27/6/ 2021
Kalayi Lyrics
Video-
Kalayi Lyrics In Hindi
स्थाई –
श्याम मेरी अब तो पकड़ो कलाई
हूँ अकेला यहाँ नहीं कोई मेरा
मेरी बांके चलो परछाई
श्याम मेरी अब तो ………….
अंतरा -1
इस दुनिया में एक तू ही मेरा
दूजा ना कोई सहारा है
मन में विश्वास जगा कर के
मैंने तुझको आज पुकारा है
मेरी सुनके पुकार तू आजा एक बार
अब तो कर लो सुनवाई
श्याम मेरी अब तो …………….
अंतरा -2
आकर के देखो हाल मेरा
इस जग ने क्या कर डाला है
जसिको अपना समझा मैंने
उसने ही छीना निवाला है
रोटी छीनी कपडा छीना
और छीन ली मेरी कमाई
श्याम मेरी अब तो …………..
अंतरा -3
मैं तो दुनिया से हारा गया
अब तुझको ही जितवाना है
खोया सम्मान जो विक्की का
हर हाल में उसे दिलाना है
जो भी आया शरण हार कर के तेरी
तूने उसकी बिगड़ी बनाई
श्याम मेरी अब तो …………….
Details of Kalayi lyrics
Who is the singer of Kalayi song ?
Singer : Kamal Kanha Sukhwani
What is the relesing year of Kalayi song ?
Year : 2021