Katra katra song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Katra katra
Movie- Alone
Singer- Ankit Tiwari
Year- 2014
Katra katra song lyrics in Hindi
Sthai
इस तरह से खुदसे आ मुझको जोड़ तू
थोड़ा भी मुझमे ना मुझको छोड़ तू
ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू
आ तुझको ओढ़ लूं मैं
क़तरा क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूं
क़तरा क़तरा मैं गिरूँ, तुझ में ही कहीं रह लूँ
Stanza-1
दरिया तू खाली कर दे
मुझमे सारा तू भर दे
तुझको आ मैं पी जाऊं प्यास बुझा दो..
लाना कुछ बादल लाना
उनको मुझ पर बरसाना
बूँदें तेरी हो जिनमे उनसे भीगा दो..
ना याद तेरी तुझको
ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू
आ तुझको ओढ़ लूं मैं
क़तरा क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूं
क़तरा क़तरा मैं गिरूँ, तुझ में ही कहीं रह लूँ
Stanza-2
ख़ुद से खाली जाऊं, आजा तुझसे भर जाऊं
तिनका तिनका जल जाऊं, ऐसे जला दो.. हो…
तैरूँ मैं तन पे तेरे, ठहरूं अंगों पे तेरे
गहरी जो ख़्वाहिश तेरी, उनमे डूबा दो..
ना याद तेरी तुझको, ना याद मुझे हूँ मैं
आ मुझको पहन ले तू, आ तुझको ओढ़ लूं मैं
क़तरा क़तरा मैं गिरूँ, जिस्म पे तेरे ठहरूं
क़तरा क़तरा में गिरूँ, तुझ में ही कहीं रह लूँ