Tum se hi song lyrics in Hindi is available on lyricspoet.com
Song- Tum se hi
Movie- Sadak 2
Singer- Ankit Tiwari
Year- 2020
Tum se hi song lyrics in Hindi
Sthai
दो दिल सफ़र पे निकल पड़े
जाना कहाँ क्यू फ़िकर करे
कहा ठिकाना हो रात का
सुबह कहाँ पे बसर करे
खोया खोया दिल मेरा कहता है
हाँ………तुम से ही
बस तुम से ही
मेरी जान है
बस तुम से ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही
Stanza
जो दर्द को सुकून दे
वो दर्द तुम से मिलता है
ऐ………दिल ज़रा इतना बता
क्यूँ इश्क़ तुम से होता है
साँसो को अब जीने का
जैसे सहारा मिल गया
खोया खोया दिल मेरा कहता है
उम्मम्म…………तुम से ही
बस तुम से ही
मेरी जान है
बस तुम से ही
दिल को मेरे आराम है
परेशान है बस तुम से ही